भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का ग्राम रमपुरा में जोरदार स्वागत

- रिपोर्ट: आलम अंसारी
यूपी के जनपद हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुलंदशहर जाते समय यहां ग्राम रमपुरा में रुके। जहां भाकियू के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राकेश टिकैत ने बताया कि यह भी जानकारी लेना बहुत जरूरी है कि किसान की फसल खेत में कैसी खड़ी है। वह खेत में काम कर रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि किसान की आमदनी खेत में काम करने से बढ़ेगी और खर्चे कम करने से भी बढ़ेगी। बजट को लेकर उन्होंने कहा कि किसान का तो ज्यादा है नहीं। सरकार ने केसीसी की लिमिट बढ़ाकर तीन लाख से पांच लाख रुपये की है। लेकिन ब्याज कम नहीं किया। किसानों की फसलों के भाव की कोई बात नहीं की, कर्जा माफी की कोई बात नहीं की गई। बिजली की कोई बात नहीं की। कई राज्यों में बिजली फ्री है, एेसा कुछ नहीं किया। पहले की तरह ही सामान्य बजट रहा है। उन्होंने कहा कि किसान को अगर भाव सही मिलेगा तो वह संतुष्ट रहेगा।