“किसानों से सोलर पम्प दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार”

रिपोर्ट आलम अंसारी
हापुड़: हापुड़ थाना साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों को सोलर पम्प दिलाने के नाम पर कृषि विभाग का अधिकारी/कर्मचारी बनकर कॉल करके उनके बैंक खातों से धोखाधडी से धनराशि की निकासी करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को किया गिरफ्तार।
जिसके कब्जे से 03 मोबाइल फोन, कृषि विभाग की फर्जी रसीदें व नकदी बरामद।अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर ठग हैं, जो कृषि विभाग की वेबसाइट से डाटा लेकर एवं कृषि विभाग का अधिकारी/कर्मचारी बनकर लोगों को उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल करके कृषि सोलर पम्प के लिये किये गये आवेदन की पैमेंट की तारीख निकलने की बातों में फंसाकर उनसे फर्जी खातों में सोलर पम्प लेने हेतु पैसे ट्रांसफर करा लेते थे।
अभियुक्त द्वारा सोलर पम्प दिलाने के नाम पर अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित करते हुए लाखों रूपये की ट्रांजेक्शन कर आर्थिक लाभ कमाया जा चुका है।