मिल्कीपुर में बोले डिप्टी सीएम केशव,आस्था का अनादर करने वाले इतिहास के पन्ने में दर्ज हो जाएंगे

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट मिल्कीपुर में उपचुनाव में जीत के लिए समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने ऐड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा दिया है। चुनाव प्रचार पूरे सबाब पर है। दोनों ही पार्टियों के दिग्गज मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं।
इसी बीच आज मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मिल्कीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया और सपा-कांग्रेस को निशाने पर लिया।केशव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा को जो सफलता मिली उसका बदला जनता ने उपचुनाव में हराकर ले लिया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या, काशी, विंध्याचल, मथुरा और प्रयागराज में चारों तरफ आस्था का जनसागर उमड़ा हुआ है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह दृश्य देखकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। ऐसे में आस्था को चोट पहुंचाने वाले बयान दिए जा रहे हैं। इन्हें नहीं पता कि आस्था का अनादर करेंगे तो इतिहास के पन्ने में दर्ज हो जाएंगे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज महाकुंभ में संगम नहाने के बाद भी सद्बुद्धि नहीं आई है, विकृति छाई हुई है।
महाकुंभ आस्था का महापर्व है। इसको लेकर वे लगातार नकारात्मक टिप्पणी कर रहे हैं। यह उनका दृष्टि और मानसिक दोष है, उनको अपना इलाज कराना चाहिए।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है।मिल्कीपुर में ही देख लीजिए यहां पर भी समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को टिकट देकर यही काम किया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा को जो सफलता मिली वह उसे लोकतंत्र की जीत मानने की बजाय राम भक्तों, राष्ट्रभक्तों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों और दलितों की हार मान लिए। अब उसी का बदला विधानसभा के उपचुनाव में नौ सीटों पर अभी जनता ने ले लिया है।
अब मिल्कीपुर की बारी है। यहां पर भी भाजपा भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेगी। मैने तो आज ही भाजपा प्रत्याशी को जनता से पूछ कर विजय की माला पहना दी है।