दुबग्गा वन रेंज में हरियाली नष्ट करने में वन विभाग की मिलीभगत!

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ:
दुबग्गा वन रेंज में वन विभाग की लापरवाही और मिलीभगत से हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई का सिलसिला लगातार जारी है। झाखरबाग चौराहे के पास पारस लाइट टेंट हाउस के सामने, वन दरोगा की शह पर आधा दर्जन हरे-भरे पेड़ों को काट दिया गया, जिससे क्षेत्र में हरियाली तेजी से नष्ट हो रही है।
वन विभाग का ‘पेड़ कटाओ, हरियाली हटाओ’ अभियान!
स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन रक्षकों की मिलीभगत से दुबग्गा रेंज में धड़ल्ले से अवैध कटाई हो रही है। जहां आम के बागों में बौर से लदे पेड़ फल देने को तैयार हैं, वहीं वन दरोगा इन हरे-भरे पेड़ों को बचाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
डीएफओ सीतांशु पांडे को दी गई जिम्मेदारी, फिर भी जारी है अवैध कटान
लखनऊ अवध वन प्रभाग के डीएफओ सीतांशु पांडे को क्षेत्र की हरियाली बचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन रात-दिन अवैध रूप से पेड़ काटे जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है।
अब क्या कदम उठाएगा वन विभाग?
आधा दर्जन हरे-भरे पेड़ों की कटाई के बाद सवाल उठ रहा है कि वन विभाग क्या कोई कार्रवाई करेगा, या इसी तरह क्षेत्र में अवैध कटान जारी रहेगा? स्थानीय जनता वन विभाग से सख्त कदम उठाने की मांग कर रही है, ताकि क्षेत्र की हरियाली को बचाया जा सके।