वाराणसी में रोपवे ट्रायल शुरू, देश का पहला और दुनिया का तीसरा शहर बना बनारस

वाराणसी। देश का पहला और दुनिया का तीसरा शहर बनारस बनने जा रहा है, जहां सार्वजनिक परिवहन के लिए रोपवे का इस्तेमाल किया जाएगा। वाराणसी में रोपवे ट्रायल शुरू हो गया है, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाया जाएगा।
इस आधुनिक परिवहन प्रणाली के तहत कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक 3.8 किलोमीटर की दूरी लगभग 16 मिनट में पूरी होगी। ट्रॉली जमीन से 50 मीटर की ऊंचाई पर चलेगी और इसका संचालन 16 घंटे तक किया जाएगा।
रोपवे की खास बातें:
✅ प्रति ट्रॉली 10 यात्री सफर कर सकेंगे।
✅ एक घंटे में लगभग 6000 यात्री यात्रा कर सकेंगे।
✅ हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल पर ट्रॉली उपलब्ध होगी।
रोपवे के मुख्य स्टेशन:
📍 कैंट रेलवे स्टेशन
📍 काशी विद्यापीठ
📍 रथयात्रा
📍 गिरजाघर
📍 गोदौलिया चौराहा
हर स्टेशन पर काशी की कला, धर्म और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से वाराणसी में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होने की उम्मीद है।