उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पकड़ा गया 25 गायों से भरा कंटेनर, चालक फरार।

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
सुल्तानपुर: आपको बताते चले कि सुल्तानपुर- जयसिंहपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा। यह घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई, जहां एक कंटेनर में 25 गायें भरी हुई थीं। कंटेनर लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रहा था। पुलिस को सूचना मिलते ही सेमरी चौकी प्रभारी अविनाश चंद्र के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।
बिरसिंहपुर चौकी और दोस्तपुर थाने की टीमों ने भी मदद की। जब पुलिस ने कंटेनर को रोकने की कोशिश की तो चालक ने डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ भागने की कोशिश की। इसी दौरान कंटेनर का टायर फट गया और चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।