मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के शुर्यवीर शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को दी श्रद्वाजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ निवासी शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को श्रद्वाजलि दी।
साथ ही साथ आपको बताते चले कि उन्होंने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद् परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व उनके गृह जनपद की एक सड़क का नामकरण सुनील कुमार के नाम पर करने की घोषणा की है।
मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। नम आंखों से उनके परिजनों और अधिकारियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
उनकी अंतिम विदाई में भारी संख्या मे जन सैलाब उमड़ पड़ा सभी की आँखे नम थी। एक देश का होनहार सिपाही हम खो चुके है इसी का गम सभी को है।
शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के बेटे ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। सुनील कुमार कग्गा गैंग के बदमाशों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। उन्होंने कग्गा गैंग के 4 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर किया था। शहीद इंस्पेक्टर का अंतिम संस्कार मेरठ के मसूरी गांव में हुआ।