मुख्य चिकित्सा अधिकारी का काकोरी और मलिहाबाद सीएचसी का औचक निरीक्षण, गर्मी से बचाव को लेकर दिए निर्देश

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एन.बी. सिंह ने शुक्रवार को काकोरी और मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डॉ. एन.बी. सिंह ने सीएचसी की इमरजेंसी सेवाओं का निरीक्षण करते हुए रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की ड्यूटी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सीएचसी अधीक्षक को सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर कार्यों को माइक्रोप्लान के अनुसार पूरा किया जाए।
गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने गर्मी से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। सीएमओ ने सीएचसी पर एसी और कूलरों की स्थिति जांचने और खराब होने पर उन्हें ठीक करने की सलाह दी। साथ ही पेयजल व्यवस्था की स्थिति भी सुनिश्चित करने की बात कही ताकि मरीजों और तीमारदारों को कोई परेशानी न हो।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गर्मी और लू से बचाव के उपायों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए और सीएचसी पर भी यह जानकारी चस्पा की जाए। इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.डी. मिश्रा भी उनके साथ थे।