उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
उत्तर रेलवे लखनऊ मुख्यालय में CBI का छापा, टेंडर घोटाले की जांच तेज

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: उत्तर रेलवे के लखनऊ मुख्यालय में मंगलवार को सीबीआई (CBI) की टीम ने अचानक छापा मारा। छापेमारी की यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी से जुड़ी शिकायतों के बाद की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई अधिकारी मुख्यालय में मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान कार्यालय में हड़कंप मच गया और कई अधिकारी व कर्मचारी स्तब्ध रह गए।
फिलहाल जांच जारी है और सीबीआई की टीम ने कुछ फाइलें जब्त भी की हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।