उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत

जिला पंचायत की बैठक में 70 करोड़ का बजट पास, वन नेशन वन इलेक्शन को सर्वसम्मति से मिली मंजूरी

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराज हुईं अध्यक्ष रोली सिंह, अगली बैठक में उपस्थित होने का दिया अल्टीमेटम

  • रिपोर्ट: अमित कुमार

अयोध्या: जिला पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह ने की, जिसमें 70 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई। यह बजट 15वें व पंचम वित्त आयोग के तहत पास किया गया है। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा हुई और 43 आइटमों पर लाइसेंस फीस माफ करने का निर्णय लिया गया।

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर अध्यक्ष की नाराजगी
बैठक के दौरान बड़े अधिकारियों की अनुपस्थिति पर अध्यक्ष रोली सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के न आने से विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी अगली बैठक में शामिल नहीं होंगे, उनके खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी।

A budget of Rs 70 crores passed in the Zila Panchayat meeting, One Nation One Election got unanimous approval

वन नेशन वन इलेक्शन को सर्वसम्मति से समर्थन
बैठक में “वन नेशन, वन इलेक्शन” प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह प्रस्ताव देश में एक साथ चुनाव कराने की नीति को समर्थन देता है।

A budget of Rs 70 crores passed in the Zila Panchayat meeting, One Nation One Election got unanimous approval

महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की मौजूदगी
इस बैठक में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल रहे। प्रमुख रूप से MLC डॉ. हरिओम पांडे, विधायक मिल्कीपुर चंद्रभानु पासवान, CDO केके सिंह, DM के प्रतिनिधि के रूप में मजिस्ट्रेट, AMA मुकेश जैन, इंजीनियर अविनाश श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, अधिकारी चंद्र प्रकाश तिवारी मौजूद रहे। इसके अलावा हरीश चंद्र निषाद, अतुल यादव, इंद्रभान सिंह, सुनील सिंह बबलू पासी अशोक मिश्रा कंचन पासवान गुड़िया पासी राजपूत, अंकित पांडेय सहित अन्य पंचायत सदस्य भी बैठक में उपस्थित थे।

बैठक को विकास योजनाओं और प्रशासनिक जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button