उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत

प्राइवेट स्कूलों द्वारा छात्र तथा अभिभावकों के मनमानी फीस के विरोध में बुद्धि शुद्धि यज्ञ

  • रिपोर्ट: अमित कुमार 

बीकापुर: प्राइवेट स्कूलों द्वारा छात्र तथा अभिभावकों के मनमानी फीस के विरोध में अभिभावकों के साथ समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ करके विरोध प्रदर्शन किया।

बीकापुर के लोटन का पुरवा, रामनगर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ करके सरकार को सद्बुद्धि तथा प्राइवेट स्कूलों को दंडात्मक कार्रवाई की मांग की।

पंडित समरजीत ने आरोप लगाया कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। स्कूलों द्वारा एक ही बुक स्टॉल से कॉपी किताब खरीदने का अभिभावकों को अल्टीमेटम भी दिया जा रहा है जिनको सरकार का संरक्षण प्राप्त है। अभिभावकों की पीड़ा एवं उनकी शिकायत हर जगह नजरअंदाज की जा रही है।

मौजूदा शिक्षा सत्र में भी प्राइवेट स्कूलों ने दाखिले के नाम पर लूटपाट शुरू कर दी है। कई नामी गिरामी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से मनमानी एडमिशन फीस वसूलने की शिकायत पर जिम्मेदार हैं मौन। जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है चक्रवृद्धि ब्याज की तरह प्रतिवर्ष विद्यालयों की फीस तथा कॉपी किताब का दाम बढ़ने का सरकार काम कर रही है।

आज मध्यवर्ग के अभिभावक बच्चों को शिक्षा दिलाने में कंगाल होते जा रहे हैं और सरकार मौन धारण कर लिया है हमारे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश भैया जी ने पहले ही कह दिया है कि जैसे ही सत्ता आएगी सभी बच्चों को चाहे गरीब हो अमीर हो या मध्यम वर्ग के लोग हो सभी को निशुल्क शिक्षा देने का काम सपा सरकार करेगी हम सरकार से मांग करते हैं कि प्राइवेट स्कूलों पर एक निश्चित फीस सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाए तथा एनसीईआरटी की किताबें लागू की जाए जिससे समान रूप से सभी बच्चे शिक्षा का सके।

कार्यक्रम में विजय प्रताप शर्मा, अनिरुद्ध सिंह, अजय वर्मा, पवन यादव, शेखर कोरी, जगपाल निषाद, बृजलाल कनौजिया, सुंदरम पांडे, शत्रुघ्न गौड़ शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button