उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
ब्रेकिंग बाराबंकी: बिजली न आने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, 33 केवी उपकेंद्र भिलवल में तोड़फोड़, कई पर मुकदमा दर्ज

- वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द
बाराबंकी जिले के थाना लोनी कटरा क्षेत्र अंतर्गत 33 केवी विद्युत उपकेंद्र भिलवल, हैदरगढ़ में बीती रात बिजली न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए ग्रामीणों ने उपकेंद्र परिसर में तोड़फोड़ की और विद्युत कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई।
घटना की सूचना मिलते ही विद्युत कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए कार्रवाई शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामला फिलहाल जांच के अधीन है।