उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
बाल विवाह रुकवाने की सफल कार्रवाई, 17 वर्षीय बालिका को रेस्क्यू किया गया

- रिपोर्ट: आलम अंसारी
लखनऊ: चाइल्डलाइन लखनऊ से बाल विवाह की शिकायत प्राप्त होने पर बाल कल्याण समिति ने थाना ए एच टी यू, जिला बाल संरक्षण इकाई और वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम गठित की। इस टीम ने थाना धौलाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिक बालिका का बाल विवाह रुकवाया।
उक्त बालिका को तुरंत रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति हापुड़ के समक्ष पेश किया गया। समिति के अध्यक्ष/ मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी, मजिस्ट्रेट डॉ. इंदु गोस्वामी और मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी ने बालिका के माता-पिता से आवश्यक कागजात प्राप्त किए।
अग्रिम कार्यवाही होने तक बालिका को वन स्टॉप सेंटर में भेजा गया। इस कार्यवाही में अमित कुमार (संरक्षण अधिकार), सह आंकड़ा विश्लेषक मुकेश कुमार, वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रबंधक सोनिया, उप निरक्षक करणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।