गोमतीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: लुटेरे चंद घंटों में दबोचे, महिला का बैग बरामद

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ : गोमतीनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब दोनों युवक लूटा गया सामान बेचने की फिराक में थे। गोमतीनगर पुलिस की इस कामयाबी से इलाके के अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला से बैग लूट लिया था जिसमें लैपटॉप, आधार कार्ड, एटीएम, नकदी और कपड़े मौजूद थे। वारदात के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने मुखबिर की पक्की सूचना पर मछली मंडी खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
पकड़े गए लुटेरों की पहचान जतीन श्रीवास्तव (22 वर्ष) और अंश श्रीवास्तव (19 वर्ष) के रूप में हुई है। कम उम्र होने के बावजूद दोनों कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया पूरा सामान और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
गोमतीनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।