आप भी हैं डेटिंग ऐप पर तो हो जाएं सावधान, कहीं आपको न चुकाने पड़ जाए महंगे होटलों के बिल

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आनंद विहार इलाके में एक बड़े ऑनलाइन ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है।
दिल्ली के शाहदरा जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आनंद विहार इलाके में एक बड़े ऑनलाइन ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर बार में बुलाता था और उन्हें महंगे खाने और शराब के बिल चुकाने के लिए मजबूर करता था. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी कैसे हुई’
8 मार्च 2025 को STF को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग क्रॉस रिवर मॉल, आनंद विहार स्थित “बिग डैडी बार” में डेटिंग ऐप्स के माध्यम से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जब क्रॉस रिवर मॉल में छापा मारा तो मुखबिर ने बार के बाहर खड़े चार संदिग्धों की पहचान की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजेंद्र, कुलदीप, आशीष और दीपक नाम के चारों आरोपियों को पकड़ लिया.
ठगी का तरीका।
आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि वे फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर Tinder, Bumble, Hinge, Happn, Aisle और Woo जैसे डेटिंग ऐप्स पर शिकार खोजते थे. जब कोई व्यक्ति इनके झांसे में आकर मिलने के लिए सहमत होता, तो उसे किसी बार या क्लब में बुलाया जाता. वहां पहुंचने के बाद पीड़ित को महंगे खाने और शराब के ऑर्डर देने के लिए प्रेरित किया जाता. इसके बाद, बार प्रबंधन के साथ मिलीभगत कर बिल को कई गुना बढ़ा दिया जाता, जिससे पीड़ित को मजबूरन भारी रकम चुकानी पड़ती. इस पूरे खेल के बदले में आरोपियों को बार से ₹3,000 प्रतिदिन मिलते थे, और कई बारों द्वारा लड़कियों की व्यवस्था भी की जाती थी, ताकि ठगी असली लगे।
सबूत और कानूनी कार्रवाई।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन के अलग-अलग मॉडल) बरामद किए हैं, जिनमें इन ठगी गतिविधियों से जुड़े साक्ष्य मिले हैं. पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि क्या इस गिरोह के तार अन्य लोगों या बार से जुड़े हुए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी।
1. राजेंद्र – निवासी भीकम सिंह कॉलोनी, विश्वास नगर, शाहदरा, दिल्ली (उम्र: 30 वर्ष)
2. कुलदीप – निवासी भोला नाथ नगर, शाहदरा, दिल्ली (उम्र: 39 वर्ष)
3. आशीष – निवासी डीडीए फ्लैट्स, न्यू सीमापुरी, दिल्ली (उम्र: 21 वर्ष)
4. दीपक – निवासी गांव धूम खेड़ा, दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर, यूपी (उम्र: 24 वर्ष)।