बांदा: दिनदहाड़े युवक का लाइव किडनैप, वीडियो वायरल

- वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनंद
उत्तर प्रदेश के बांदा में दिनदहाड़े लाइव किडनैपिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
उधार के पैसों को लेकर हुआ अपहरण
जानकारी के मुताबिक, बबलू नाम के युवक ने लवकेश राजपूत से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे। जब बबलू ने पैसे लौटाने में देरी की, तो लवकेश अपने साथियों के साथ पहुंचा और बबलू को कार में घसीटकर जमकर पीटा। इसके बाद उसे जबरन कार में डालकर ले जाया गया।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हुई सक्रिय
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। बबलू की तलाश में पुलिस टीम लवकेश के गांव मध्य प्रदेश के छतरपुर के लिए रवाना हो गई है।
जल्द होगी अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
👉 इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, और पुलिस की तेजी से कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।