उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतराजनीतिलखनऊ

अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा-भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अब महज 4 से 5 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में जनसभा की और जनता से वोट देने की अपील की।

महाकुंभ हादसे पर बोले महापौर
मीडिया से बातचीत के दौरान महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया। उन्होंने कहा,
“सरकार ने महाकुंभ में सुरक्षा और व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए थे, लेकिन कुछ घटनाओं पर किसी का बस नहीं चलता। हमें नहीं चाहिए था कि ऐसा हादसा हो, पर हो गया। हम इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।”

सपा के बोर्ड-होर्डिंग हटाने के सवाल पर जवाब
जब मीडिया ने सपा के बोर्ड और होर्डिंग हटाए जाने के सवाल पर पूछा तो महापौर ने कहा,
“इसमें कई क्षेत्रों की भीड़ शामिल थी। किसने क्या हटाया, यह हम नहीं जानते, लेकिन चुनाव के दौरान इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैं।”

परमहंस के आरोपों पर बचते नजर आए महापौर
महाकुंभ हादसे को लेकर परमहंस द्वारा सपा कार्यकर्ताओं पर भगदड़ मचाने के आरोप पर पूछे गए सवाल को महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने टाल दिया। उन्होंने कहा,
“परमहंस जी क्या कहते हैं और क्या नहीं, यह उनका विषय है।”

मिल्कीपुर में भाजपा की स्थिति मजबूत होने का दावा
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर महापौर ने कहा,
“मिल्कीपुर की जनता भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जिताने जा रही है। हमारी स्थिति बहुत मजबूत है।”

उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है। अब देखना होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button