अयोध्या: ई-रिक्शा चालकों का प्रेस क्लब के पास प्रदर्शन, जोन सिस्टम खत्म करने की मांग, चेतावनी- मांगे न मानी गईं तो करेंगे हाईवे जाम

- रिपोर्ट: अमित कुमार
अयोध्या: शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से लागू किए गए जोन सिस्टम के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों ने शुक्रवार को प्रेस क्लब के पास जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे चालकों ने जोन सिस्टम को अव्यवहारिक बताते हुए इसे तत्काल खत्म करने की मांग की।
चार महीने से परेशान चालकों का कहना है कि जोन सिस्टम के चलते उन्हें रोजी-रोटी का संकट झेलना पड़ रहा है। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें अयोध्या धाम तक ले जाने की अनुमति ई-रिक्शा चालकों को नहीं मिलती।
उदया चौराहा बना ‘नो एंट्री’ पॉइंट
ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि उन्हें उदया चौराहा पर ही रोक दिया जाता है, जिससे वे यात्रियों को अयोध्या धाम तक नहीं ले जा पाते। इसके चलते श्रद्धालु भी परेशान होते हैं और उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जोन सिस्टम का विरोध, गोल्फ कार्ट बंद करने की मांग
प्रदर्शन कर रहे चालकों ने यह भी मांग की कि अयोध्या धाम में चल रहे गोल्फ कार्ट को बंद किया जाए, क्योंकि इससे उनकी आमदनी प्रभावित हो रही है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने अयोध्या धाम को जोन-1 और अयोध्या कैंट को जोन-2 घोषित किया है। नियमों के अनुसार, जोन-2 के ई-रिक्शा चालक जोन-1 में नहीं जा सकते और जोन-1 के चालक जोन-2 में।
चेतावनी: नहीं सुनी गई बात तो होगा हाईवे जाम
ई-रिक्शा चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो वे हाईवे जाम करके आंदोलन को और तेज करेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से जल्द वार्ता कर व्यवस्था में बदलाव करने की अपील की है, जिससे न सिर्फ उन्हें राहत मिले, बल्कि श्रद्धालुओं की आवाजाही भी सुचारू हो सके।