अयोध्या: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेसियों का हंगामा, केंद्र सरकार पर लगाया बदले की राजनीति का आरोप

- रिपोर्ट: अमित कुमार
अयोध्या: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई कमला नेहरू भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय से हुई, जहां से कांग्रेसियों ने कचहरी की ओर मार्च किया।
पुलिस ने रिकाबगंज चौराहे पर रोका जुलूस
प्रदर्शन को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने रिकाबगंज चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहीं रोक दिया। इसके बाद कांग्रेसियों ने चौराहे पर ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया। उनका कहना था, “जब भी कोई बड़ा चुनाव आता है, सरकार ईडी को सक्रिय कर देती है।” कांग्रेसियों ने ईडी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट को तुरंत वापस लेने की मांग की।
कांग्रेस का आरोप – “जनता को गुमराह कर रही है सरकार”
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार जनता से जुड़े असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार ईडी, सीबीआई जैसे एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चार्जशीट वापस नहीं ली गई, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।