उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
प्रचार- प्रसार हेतु प्रचार वाहन को चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा किया गया रवाना

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह विष्ट
लखनऊ: आज राजधानी लखनऊ के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर से 100 दिवसीय टीबी अभियान के अंतर्गत टीबी बीमारी के प्रति जागरूकता एवं प्रचार- प्रसार हेतु जागरूकता के लिए जहां लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आपको बता दूं कि इंदिरा नगर में नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर से टीवी अभियान के अंतर्गत टीवी बीमारी के प्रति जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मयंक जलोटे के द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी इंदिरा नगर व डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के एस टी एल एस डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।