उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत

सीएम योगी से इंसाफ की गुहार, मारपीट व धमकी के बावजूद कार्रवाई नहीं

  • रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट

लखनऊ: मुजफ्फरनगर के महमूद नगर निवासी एक पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि 2 फरवरी 2025 को दबंगों ने जबरन घर में घुसकर उसके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया।

पीड़िता के अनुसार, घटना के बाद भी दबंग मोहल्ले में खड़े होकर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहे। इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी कैमरे में कैद हो गई। डरी-सहमी महिला ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन दस दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

महिला ने बताया कि आरोपी पहले भी संगीन अपराधों में जेल जा चुके हैं और उनकी आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए परिवार को खतरा है। पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय पुलिस दबंगों को बचाने का काम कर रही है, जिससे उनके हौसले और बुलंद हो गए हैं।

पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर पीड़िता ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की। इस मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। पीड़ित परिवार को अब प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button