Uncategorized
प्रयागराज महाकुंभ को “मृत्यु कुंभ” कहने पर नाराजगी, विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने निकाली पद यात्रा

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ को “मृत्यु कुंभ” कहे जाने पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने कड़ी नाराजगी जताई है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल जी राय ने इसे करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान बताया और ममता बनर्जी से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की।
लखनऊ में आयोजित एक पद यात्रा में परिषद ने ममता बनर्जी का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया। इस दौरान गोपाल जी राय ने कहा, “ममता बनर्जी को हिंदू धर्म और उसकी आस्थाओं के साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं है। उनके इस बयान से सभी हिंदुओं के दिल को गहरी ठेस पहुंची है।”
परिषद ने ममता बनर्जी से तुरंत माफी मांगने की मांग की है और हिंदू संस्कृति के अपमान पर कड़ी कार्रवाई की अपील की है। राय ने कहा कि इस प्रकार के बयान हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं और ऐसे बयानों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए।