उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊहेल्थ डेस्क

विधायक निधि से सीएचसी अलीगंज में बनेगा आपातकालीन कक्ष एवं अल्ट्रासाउंड मशीन होगी उपलब्ध: डॉ. बोरा ने की घोषणा

  • रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट

लखनऊ: जनपद में बुधवार को “विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम” का शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अलीगंज में विधायक, उत्तर विधानसभा डॉ. नीरज बोरा ने किया |

डॉ. बोरा ने कहा कि स्वस्थ बच्चे स्वस्थ समाज की नींव होते हैं और इसके लिए जरूरी है कि सभी बच्चे सुपोषित रहें | सरकार इसको लेकर गंभीर है और कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है | इसी क्रम बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का कार्यक्रम है |

इस मौके पर डॉ. बोरा ने विधायक निधि से सीएचसी में चार बेड का आपातकालीन कक्ष बनवाने एवं अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। इसी क्रम हमारी प्राथमिकता है सीएचसी पर सभी आधुनिक एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों |

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन.बी.सिंह ने आपातकालीन कक्ष और अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए विधायक जी को शुक्रिया अदा किया |

An emergency room and ultrasound machine will be made available in CHC Aliganj from MLA fund: Dr. Bora announced

उन्होंने विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम एक माह तक चलेगा जिसके तहत नौ माह से पांच साल तक के 4.63 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है | विटामिन ए शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा सूक्ष्म पोषक कुपोषण से बचाता है | इसकी कमी से बच्चों में बीमारी और मृत्यु दर की सम्भावना बढ़ जाती है |

An emergency room and ultrasound machine will be made available in CHC Aliganj from MLA fund: Dr. Bora announced

विटामिन ए के सेवन से सभी कारणों से होने वाली मृत्यु में 23 फ़ीसद की कमी, खसरे के कारण होने वाली मृत्यु में 50 फीसद की कमी और अतिसार रोग के कारण होने वाली मृत्यु में 33 फीसद की कमी आती है | यह दवा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस तथा शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के माध्यम से बच्चों को दवा दी जाएगी | इसके साथ ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर –घर जाकर भी दवा पिलाएँगी | इसके साथ ही डॉ.बोरा ने स्टॉप डायरिया अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों को ओआरएस के पैकेट वितरित किये |

An emergency room and ultrasound machine will be made available in CHC Aliganj from MLA fund: Dr. Bora announced

इस अवसर पर नोडल डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनय सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शालिनी, आरआई स्टाफ विजय बाजपेयी, आईसीडीएस, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर ), यूएनडीपी के प्रतिनिधि, सीएचसी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता और लाभार्थी मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button