अंबेडकर नगर: निर्दयी माता-पिता ने नवजात को झाड़ियों में फेंका, ग्रामीणों ने बचाई जान

- वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनंद
अंबेडकर नगर।
अंबेडकर नगर के कौड़ाही गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां निर्दयी माता-पिता ने अपने नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक दिया।
झाड़ियों से गूंजा नवजात का रोना, ग्रामीणों ने बचाया
गांव के पास एक पुलिया के नीचे से बच्चे के रोने की आवाज आई, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची भीड़ ने जब झाड़ियों में देखा, तो वहां एक नवजात शिशु पड़ा हुआ था।
जिस मां ने 9 महीने कोख में रखा, वह इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है? और वह पिता कितना अधर्मी होगा, जिसने अपने ही खून को सीने से लगाने के बजाय झाड़ियों में फेंक दिया।
ग्रामीण शंकर चौरसिया ने लिया संरक्षण
ग्रामीणों ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे शंकर चौरसिया के घर पर रखा, जहां फिलहाल वह स्वस्थ अवस्था में है।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे को फेंकने वाले माता-पिता कौन हैं और उन्होंने ऐसा क्रूर कदम क्यों उठाया।
“जाको राखे साइयाँ, मारि न सक्कै कोय”
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि भगवान जिसे बचाना चाहे, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। नवजात को सही समय पर ग्रामीणों ने देख लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
पुलिस जल्द ही इस निर्दयी माता-पिता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।