अखिलेश यादव का बड़ा बयान: किसानों और कानून व्यवस्था पर साधा निशाना

वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द
कन्नौज।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने किसानों, कानून-व्यवस्था और सरकार की नीतियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं कर पा रही – अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले 9 बजटों में किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। सरकार समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने में भी असफल रही है।
“मुख्यमंत्री को संविधान की समझ नहीं”
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री को यह तक नहीं पता कि ‘समाजवादी’ शब्द संविधान से लिया गया है।”
“100 नंबर और एंबुलेंस सेवा बर्बाद कर दी”
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 100 नंबर पुलिस सेवा और एंबुलेंस सेवा को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया।
“झूठे केस में फंसाए गए समाजवादी लोगों को न्याय मिलेगा”
उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया है, लेकिन न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा और उनके केस खत्म होंगे।
“रावण साधु के भेष में आया था, हमें सावधान रहना होगा”
अपने बयान में अखिलेश यादव ने रामायण का जिक्र करते हुए कहा, “जब रावण को सीता माता का हरण करना था, तो वह साधु के वेश में आया था। इसलिए हमें भी सतर्क रहना होगा।”
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।