जूस में मूत्र के बाद अब मिलावटखोरों ने अनार के जूस में हार्ड केमिकल की नई पेशकश की

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जूस के कारोबार में एक और चौंकाने वाली मिलावट का मामला सामने आया है। अनार के जूस में हार्ड केमिकल मिलाकर ग्राहकों को पिलाया जा रहा था। जब इस अवैध कारोबार का पर्दाफाश हुआ, तो आरोपी अयूब खान ने बताया कि उसे इसके लिए उसके मालिक शोएब ने निर्देश दिए थे।
अयूब खान ने स्वीकार किया कि उसे दुकान पर आने वाले ग्राहकों को जूस में केमिकल मिलाकर देने के लिए कहा गया था, जिससे जूस का स्वाद और रंग बढ़ सके। इस घटिया मिलावट का खुलासा होते ही दिल्ली में हरकत में आई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह नया मामला जूस में अन्य खतरनाक तत्वों की मिलावट को लेकर बढ़ते खतरों का प्रतीक बन चुका है। इससे पहले, जूस में मूत्र जैसी गंदगी मिलाने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, जिससे शहर में खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।