महाकुम्भ के सफल समापन के पश्चात् कमिश्नरेट प्रयागराज अजय पाल शर्मा द्वारा अधिकारियों को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र, देकर किया सम्मानित

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
प्रयागराज: महाकुम्भ मेला-2025 के सफल समापन के पश्चात् पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट प्रयागराज अजय पाल शर्मा की मौजूदगी में महाकुम्भ मेला में उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात नीरज पाण्डेय (IPS) को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का प्रशस्ति पत्र, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, नगर अभिजीत कुमार (IPS) को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह (रजत), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, गंगानगर पुष्कर वर्मा (IPS) को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह(रजत), अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह (हीरक), अपर पुलिस अधीक्षक अंशुमान मिश्रा को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का प्रसंशा चिन्ह (स्वर्ण), अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह (स्वर्ण) प्रदान कर बधाई दी गयी। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त गंगानगर, यमुनानगर, नगर व सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज भी मौजूद रहे।