हापुड़ में युवक की गला रेतकर हत्या, शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

- रिपोर्ट: आलम अंसारी
हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद विहार योजना में रविवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक की पहचान शिवगढी मोहल्ला निवासी अंकित के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है। मृतक के पेट और गले पर चाकू के गहरे जख्म मिले हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा और नगर कोतवाली के थानाध्यक्ष मुनीष प्रताप चौहान पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए।
कैसे हुआ खुलासा?
रविवार सुबह इलाके के लोगों ने मैदान में खून से सना शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। मृतक की पहचान होते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि अंकित शनिवार रात करीब 9:30 बजे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अंकित अपने पिता रामानंद के साथ कारपेंटर का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही उसकी मां वीरवती और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
हत्या के पीछे क्या वजह?
हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है और सर्विलांस टीम को भी सक्रिय किया गया है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर रही है। फिलहाल, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।