तहसील गेट पर गरीब ठेलेवाले की पिटाई, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार आरोपी दबोचे!

- रिपोर्ट: चन्दन कुमार दुबे
मिर्जापुर: शहर कोतवाली क्षेत्र में तहसील गेट के बाहर एक गरीब ठेलेवाले पर बेरहमी से हमला करने का मामला सामने आया, जहां दबंगों ने उसे लोहे की छड़ से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लेकिन इस बार पुलिस की सक्रियता ने न्याय की उम्मीद जगाई।
घटना का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित राजा राम भूज अपनी रोज़ी-रोटी के लिए भुजा बेचता है और उसकी चार बेटियां हैं। उसके साथ मारपीट करने वाले भी आसपास ही ठेला लगाते थे। दुकानदारी को लेकर पहले भी विवाद होता रहा था, लेकिन इस बार बात इतनी बढ़ गई कि चार-पांच लोगों ने उसे घेरकर लोहे की छड़ से पीटना शुरू कर दिया।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और हमलावरों को अलग किया। पुलिस के हस्तक्षेप से मारपीट तुरंत रुक गई, नहीं तो मामला और गंभीर हो सकता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार आरोपी गिरफ्तार
वीडियो वायरल होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने तत्काल संज्ञान लिया और क्षेत्राधिकारी नगर को कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0 29/25 धारा 115(2)/ 352/351(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट (323/504/506 भा0द0वि0) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:1.अमृत लाल भुज पुत्र जमुना प्रसाद, 2.अमन पुत्र अमृत लाल 3.अर्जुन पुत्र अमृत लाल ,4. हर्षपुत्र अमृत लाल
पुलिस की मुस्तैदी से गरीब को मिला न्याय
इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने यह दिखाया कि अगर प्रशासन सतर्क रहे, तो गरीब और कमजोर लोगों को भी न्याय मिल सकता है। आमतौर पर ऐसे मामलों में पुलिस की निष्क्रियता की आलोचना होती है, लेकिन इस बार तेजी से दर्ज हुई एफआईआर और तुरंत हुई गिरफ्तारी से यह साबित हुआ कि पुलिस जब चाहे, कानून को प्रभावी बना सकती है।
अब देखना होगा कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस कितनी मजबूती से इस केस को आगे बढ़ाती है। लेकिन एक बात तय है कि अगर इसी तरह की मुस्तैदी बनी रही, तो भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है।