उत्तर प्रदेशताज़ा खबरें
नवविवाहिता सिपाही ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
अलीगढ़: नवविवाहिता सिपाही ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली, मृतका सिपाही जनपद अलीगढ़ की रहने वाली है। 23 फरवरी 2025 को शादी हुई थी।
वर्तमान में एसएसपी कार्यालय बिजनौर में तैनात थी मृतका । पति अरविंद वर्तमान में नोयड़ा ssf मेट्रो में कांस्टेबल के पद पर है तैनात।
मृतका के स्वजन को सूचना दे दी है। सूचना मिल रही है कि महिला सिपाही ने अलीगढ़ में ही की है आत्महत्या।