डा. लोहिया एवं नरेंद्रदेव वार्ड में ‘नगर की सरकार आपके द्वार’ अभियान
ऊंचे और लंबे होंगे रामपथ से जुड़ी गलियों के रैंप, खुली नालियों पर रखें जाएंगे पत्थर, क्षतिग्रस्त गलियों की होगी मरम्मत

- रिपोर्ट: अमित कुमार
अयोध्या: सीतापुर आंख अस्पताल तिराहा पर सुबह के सात बजे नगर निगम की टीम मौजूद है। इसी बीच महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी और नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा पहुंचते हैं। अभिवादन की औपचारिकता के बाद महापौर तिराहे पर स्थित शिव हनुमान मंदिर में दर्शन करते हैं और राकेश वैद्य के सुझाव पर हाईमास्ट लाइट लगाने का एलान करते हैं। यहीं विनय तिवारी अपना गृह कर आवासीय की जगह कामर्शियल करने की शिकायत करते हैं। उनके प्रार्थनापत्र पर मेयर जांच के आदेश देते हैं। इसके बाद पार्षद रामभवन यादव के साथ काफिला गली की ओर मुड़ जाता है।
कश्मीरी मोहल्ला की खुर्दाबाद गली में चंद कदम की दूरी चलने पर रैंप ऊंचा दिखता है। यहां स्वप्निल श्रीवास्तव रैंप के आकर में बदलाव का सुझाव देते हैं। लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों को सुनकर नगर आयुक्त तत्काल निर्माण खंड के सहायक अभियंता को रैंप लंबा और ऊंचा कर सुविधाजनक बनाने का निर्देश देते हैं। यह स्थिति रामपथ की बांई तरफ तीन-चार गलियों में दिखती है और उसमें सुधार के निर्देश निर्माण विभाग को दिए जाते हैं।
यहां स्वयंसेवी संस्था ‘राम का घर’ से जुड़ी नीता शर्मा, रेखा शर्मा और अन्य महिलाएं रामपथ से जुड़ने वाली 50 मीटर लंबी गली को सीसी करने की मांग उठाती हैं और पार्षद भी उनकी बात का समर्थन करते हैं। इस पर नगर आयुक्त प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश देते हैं। साहबगंज में देव क्लीनिक के सामने कच्ची गली को पक्का बनवाने की मांग भी पार्षद मेयर के सामने रखते हैं।
कई जगह नाली खुली देखकर पत्थर रखवाने की हिदायत महापौर ने दी। यहां महापौर ने एक घर का दरवाजा खटखटाया तो बाहर आए गृह स्वामी अरुण श्रीवास्तव से पूछा क्या सफाई नियमित हो रही है? इस पर उन्होंने ‘हां’ कहा। इसी तरह अन्य लोगों ने भी सफाई को लेकर संतोष जताया। नगर आयुक्त ने सुलभ शौचालय में जाकर सफाई की स्थिति देखी और कल्याण मंडपम का भी जायजा लिया।
यहां से काफिला आचार्य नरेंद्रदेव वार्ड की ओर मुड़ जाता है। अब तक काफिले में नरेंद्रदेव वार्ड के पार्षद अनूप श्रीवास्तव भी शामिल हो चुके थे। नगर आयुक्त ने पुलिस चौकी साहबगंज के सामने सड़क का किनारा क्षतिग्रस्त देखकर तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए और नाले पर ढक्कन लगवाने को कहा। पुलिस चौकी साहबगंज के बगल स्थित टंकी के सामने मुख्य मार्ग पर सुलभ शौचालय की मांग उमेश अग्रहरि ने रखी, जिसपर नगर आयुक्त ने विचार करने का वादा किया।
उन्होंने पानी की टंकी परिसर में रखी पुरानी ईंटों को हटवाने को कहा। यहां सफाई कार्य होता देखकर उन्होंने संतोष जताया। रामपथ पर लगे वाटर कूलर के पास सफाई और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। गली में थोड़ा आगे बढ़ने पर कल्लू वर्मा ने दुर्गा पूजा स्थल के पास लगे स्टैंड पोस्ट टूटने, नाली व रोड खराब होने की शिकायत की। महापौर ने नाली बनवाने स्टैंड पोस्ट की मरम्मत का भरोसा दिया।यहां हैंडपंप चलाकर नगर आयुक्त ने चेक किया। स्थानीय निवासी दिलीप सोनकर ने डोर-टू-डोर कूड़ा न उठने की शिकायत की। नगर आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। यहां दो जगह पानी की सप्लाई का लीकेज मिला और हैंडपंप खराब, जिसे तुरंत ठीक करने को कहा।
निरीक्षण का सिलसिला दो घंटे से अधिक चला। तमाम लोगों ने नाली की मरम्मत एवं सफाई, पेयजल, सड़क निर्माण, अतिक्रमण हटाने का सुझाव दिया। यहां लोगों ने टेलीफोन एक्सचेंज परिसर स्थित पीपल के पेड़ से सटे बिजली के तार के कारण बंदरों की दुर्घटना में मौत को देखते हुए डालों की छंटाई का आग्रह भी किया। बछड़ा में नाली और गली की मरम्मत का भरोसा भी लोगों को दिया। आचार्य नरेंद्रदेव वार्ड में स्थित अंबेडकर पार्क में अजय आजाद सहित स्थानीय लोगों की मांग पर लाइटिंग लगाने का वादा किया।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय ने बताया कि इस मौके पर पार्षद विशाल पाल, सुनील यादव, सर्वजीत छोटू, अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडेय, सीएफआई कमल किशोर, भाजपा के मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह, आलोक द्विवेदी, शिव कश्यप, राम की घर संस्था की प्रमुख एकता भटनागर मेयर के साथ रहे और नगर के विकास को लेकर सुझाव दिए।
गलियों से निर्माण कार्य का मलबा हटवाने के निर्देश
गलियों में निर्माण कार्य के बाद बचा हुआ मलबा कई जगह जमा था। इससे सफाई कार्य में बाधा आ ही रही है। आवागमन भी प्रभावित होने की समस्या सामने सामने आई। इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल मलबा हटवाने का निर्देश दिया।
जांच में शुद्ध मिला पेयजल
लोहिया वार्ड में एक घर से नगर निगम की सप्लाई की जा रही पानी का नमूना राम का घर की टीम ने मंगा कर जांच की। पानी का टीडीएस 468 पाए जाने पर नगर आयुक्त और महापौर ने संतुष्टि जताई।
पार्कों की नियमित सफाई की हिदायत
रोहिणी नगर कॉलोनी भ्रमण के लिए पहुंचे महापौर और नगर आयुक्त ने पार्कों की स्थिति पर असंतोष जताया और कहा कि इसकी नियमित सफाई होनी चाहिए, ताकि लोग पार्कों में सुबह और शाम ग्रीन अयोध्या की थीम को साकार करते हुए बिता सके। यहां पार्षद रामभवन यादव ने पार्कों में उद्घाटन का शिलापट न लगे होने का मुद्दा उठाया। यहां हैंडपंप भी खराब मिला। इसे ठीक करने के निर्देश दिए गए।