लखनऊ: यूपी में फ्लैट और मकानों के दाम होंगे कम, सीएम योगी ने दी बड़ी राहत

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को आवास और फ्लैट खरीदने में जल्द ही बड़ी राहत मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में मकान और फ्लैट की कीमतों में कमी लाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 को लागू करने का फैसला किया है।
क्या है नई उपविधि-2025?
सरकार की इस नई नीति के तहत अब महंगे शहरी क्षेत्रों में भी अधिक निर्माण की अनुमति मिलेगी। इससे निर्माण लागत में कमी आएगी और जमीन का अधिकतम उपयोग संभव हो सकेगा। साथ ही, भवन निर्माण के मानकों में भी कई छूटें दी गई हैं, जिससे डेवलपर्स को लागत कम करने में मदद मिलेगी।
आम जनता को होगा सीधा फायदा
इस फैसले का सीधा लाभ मध्यम वर्ग और आम लोगों को मिलेगा, जो लंबे समय से मकान की ऊंची कीमतों से परेशान थे। अब उन्हें सस्ती दरों पर फ्लैट और घर मिल सकेंगे। यह कदम राज्य में आवासीय परियोजनाओं को बढ़ावा देगा और रियल एस्टेट सेक्टर में नई रफ्तार लाएगा।
सरकार की मंशा – “हर व्यक्ति को हो अपना घर”
सीएम योगी ने कहा कि यह निर्णय राज्य सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य है कि हर नागरिक को छत मिले और कोई बेघर न रहे। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार आने वाले समय में और भी रियायतों पर विचार कर रही है।