उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ

हेरिटेज ज़ोन को विकसित कर लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा नया आयाम: मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब

फ्रेगरेंस पार्क, म्यूजियम ब्लॉक, फूड कोर्ट, लजीज गली, गुलाब पार्क एवं नींबू पार्क सहित हेरिटेज ज़ोन के कार्यों का निरीक्षण।

  • रिपोर्ट: राजीव आनन्द

लखनऊ: मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने आज हुसैनाबाद स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जा रहे हेरिटेज ज़ोन के विभिन्न घटकों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फ्रेगरेंस पार्क, म्यूजियम ब्लॉक, फूड कोर्ट, लजीज गली, गुलाब पार्क एवं नींबू पार्क का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

फ्रेगरेंस पार्क जल्द होगा जनता के लिए सुलभ
निरीक्षण की शुरुआत फ्रेगरेंस पार्क से हुई, जहां मण्डलायुक्त ने पार्क में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। एलडीए उपाध्यक्ष ने अवगत कराया कि यहां एक अत्याधुनिक कैफेटेरिया एवं इंटरप्रिटेशन सेंटर की स्थापना की जा रही है, जिसमें इत्र निर्माण की प्रक्रिया एवं फूलों की विभिन्न सुगंधों की जानकारी दी जाएगी। मण्डलायुक्त ने साईनेज, लाइटिंग, मूर्तिकला एवं लैंडस्कैपिंग कार्य को प्राथमिकता देते हुए पार्क को शीघ्र आम जनता के लिए खोले जाने के निर्देश दिए।

म्यूजियम ब्लॉक: सांस्कृतिक विरासत का नया केंद्र।
मण्डलायुक्त ने हुसैनाबाद म्यूजियम ब्लॉक स्थित टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। एलडीए द्वारा जानकारी दी गई कि यह सेंटर एक विशेष कैंटीलीवर व्यू पॉइंट से युक्त होगा, जिससे पर्यटक समस्त हेरिटेज क्षेत्र का विहंगम दृश्य देख सकेंगे। मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्य एक माह एवं सांस्कृतिक प्रदर्शन हेतु साहित्य, कलाकृतियाँ, पेंटिंग्स और स्कल्पचर आदि के सभी कार्य चार माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

फूड कोर्ट में मिलेगा लखनवी स्वाद का अद्भुत संगम
फूड कोर्ट के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने देखा कि कई प्रतिष्ठित फ्रेंचाइज़ी यहाँ कार्यरत हैं।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि लखनऊ की पारंपरिक पाक शैली को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय शाकाहारी, मिष्ठान्न एवं प्रसिद्ध व्यंजनों को भी सम्मिलित किया जाए, जिससे यहाँ आने वाले पर्यटकों को विशिष्ट लखनवी स्वाद का अनुभव मिल सके।

Lucknow's cultural heritage will get a new dimension by developing the heritage zone: Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob

लजीज गली को मिलेगी हेरिटेज लुक।
लजीज गली के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस क्षेत्र का समस्त स्ट्रक्चर हेरिटेज स्टाइल में होना चाहिए और इसे एलडीए की डिज़ाइन कोर टीम द्वारा अनुमोदित प्रारूप के अनुसार ही विकसित किया जाए।

गुलाब एवं नींबू पार्क में निखरेगा सौंदर्य।
गुलाब पार्क में फूलों की सामरूपता बनाए रखने पर बल देते हुए मण्डलायुक्त ने सजावटी एवं विविध रंगों के गुलाबों की योजनाबद्ध ढंग से रोपाई के निर्देश दिए। वहीं नींबू पार्क में बंद पाए गए फव्वारों को तत्काल शुरू करने, आकर्षक फेसाड लाइटिंग, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, हेरिटेज कैफेटेरिया एवं बेहतर लैंडस्कैपिंग कराने के निर्देश दिए।

Lucknow's cultural heritage will get a new dimension by developing the heritage zone: Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob

यातायात व्यवस्था होगी सुगम, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा।
घंटाघर के पास सामूहिक पार्किंग एरिया का निरीक्षण करते हुए मण्डलायुक्त ने बताया कि इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। पार्किंग स्थल विकसित होने से बड़ा इमामबाड़ा से छोटा इमामबाड़ा तक का मार्ग पैदल व पर्यावरण अनुकूल ई-रिक्शा एवं टांगे के लिए आरक्षित रहेगा, जिससे न केवल पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, बल्कि यातायात व्यवस्था भी सुगम होगी। उन्होंने एलडीए को निर्देश दिया कि पार्किंग निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button