पेट्रोल पंप पर घटतोली का विरोध करना पड़ा भारी, ग्राहक से की गई मारपीट, आरोपी सेल्समैन हिरासत में

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जो सरकार की भ्रष्टाचार, मुनाफाखोरी और घटतोली के खिलाफ जारी सख्त निर्देशों को ठेंगा दिखाता नजर आता है। जिले के स्टेशन रोड स्थित इंडियन ऑयल कम्पनी के पेट्रोल पंप पर घटतोली और गुंडागर्दी की घटना ने पूरे शहर को हैरान कर दिया है।
घटना रात करीब 11 बजे की है, जब ओ.पी. ज्वेलर्स के मालिक आलोक कुमार अपनी मोटरसाइकिल में ₹500 का पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। आरोप है कि वहां मौजूद सेल्समैन ने केवल ₹400 का ही पेट्रोल डाला। जब आलोक कुमार ने इसका विरोध किया और सही मात्रा में तेल की मांग की, तो पंप के दबंग सेल्समैनों ने रंगदारी दिखाते हुए लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।
पीड़ित को बुरी तरह पीटा गया और वह किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर उन्हें बचाया और तुरंत इलाका पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी सेल्समैन पुलिस से भी झगड़ने लगे और बदसलूकी पर उतर आए।
पुलिस ने हालात को संभालते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पीड़ित आलोक कुमार की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि जब सरकार जनता की मेहनत की कमाई की रक्षा के लिए नियम बना रही है, तो कुछ पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारी किस हद तक मनमानी कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी सख्ती दिखाता है और क्या ऐसे पंपों पर कार्रवाई की जाती है या नहीं।