अमरनाथ यात्रा: मेडिकल जांच के लिए अस्पतालों में लंबी लाइन, श्रद्धालु परेशान

रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जांच के लिए उन्हें अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और घंटों लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने लखनऊ जिले के केवल दो अस्पतालों – सिविल अस्पताल और रानी लक्ष्मीबाई (आरएलबी) अस्पताल – को ही प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत किया है। इस फैसले का सीधा असर इन दोनों अस्पतालों पर देखने को मिल रहा है, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
हालात ये हैं कि कई श्रद्धालु लगातार दो-तीन दिन तक अस्पताल पहुंचने के बावजूद मेडिकल जांच नहीं करवा पा रहे हैं। लंबी प्रतीक्षा और भीड़भाड़ के कारण लोग बेहद परेशान हैं।
इससे नाराज श्रद्धालु अब अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें समय पर फिटनेस प्रमाणपत्र मिल सके और वे यात्रा की तैयारियां आसानी से पूरी कर सकें।
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है, लेकिन मेडिकल जांच की सीमित व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन रही है।