मथुरा में नगर मजिस्ट्रेट की दबंगई, PWD बाबू को पीटने का वीडियो वायरल

रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
मथुरा: नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग के कर्मचारी गोपाल प्रसाद की खुलेआम पिटाई करते नजर आ रहे हैं। यह पूरी घटना सरकारी कार्यालय के अंदर और बाहर दोनों जगह हुई, जहां मजिस्ट्रेट ने बाबू को खींचते हुए मारपीट की।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मारपीट के वक्त मौके पर लगभग 10 लोग मौजूद थे, जिनमें सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी शामिल थे। कर्मचारी लगातार पीड़ित को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन मजिस्ट्रेट का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था।
घटना के विरोध में पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए कार्यालय बंद कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत एक बाइक हटाने को लेकर हुई थी। इस मामले में पहले एक होमगार्ड ने शिकायत की थी, जिसके बाद कहासुनी बढ़ती चली गई और मारपीट में तब्दील हो गई।
घटना के सामने आने के बाद प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं और नगर मजिस्ट्रेट की कार्रवाई की जांच की मांग की जा रही है।