यूपी में आज फिर से कई जिलों में बारिश के आसार

- रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा
लखनऊ: मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 40 जिलों में वज्रपात और 14 जिलों में आंधी व ओलावृष्टि के साथ ही इन इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 50 से ज्यादा जिलों बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा और पछुआ हवाओं में प्रतिक्रिया और समागम है।
आज इसके असर से बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी आएगी। वहीं दिन के पारे में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं।
मौसम विभाग ने प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, भदोही , जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर एवं आसपास इलाकों में वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर एवं आसपास इलाकों में ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।