अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ

बिजली विभाग के अवर अभियंता नमो नारायण की दबंगई, उपभोक्ता पर जानलेवा हमला।

रिपोर्ट: राजीव आनन्द

लखनऊ: पावर हाउस में उपभोक्ता को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया , सिर पर तमंचा रखकर धमकी भी दी गई ।

उपभोक्ता पर लोहे की रॉड से हमला हुआ, रिश्तेदार को बहाने से बाहर भेजकर उसके साथ मारपीट की गई।

अवर अभियंता नमो नारायण ने सीसीटीवी कैमरे को बंद कर साजिश रची, उपभोक्ता ने शिकायत दर्ज कराई है।

उपभोक्ता मनु मिश्रा का आरोप है, कि गले में तार बांधकर मारने की कोशिश की गई , 14-15 स्टाफ ने मिलकर उसकी पिटाई की।

उपभोक्ता दुकान के कमर्शियल मीटर के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रहा था, मांगने पर JE भड़क उठा।

मनु मिश्रा का सनसनीखेज आरोप है , कि JE नमो नारायण ने मेरे ऊपर पेशाब करने की कोशिश भी की।

JE नमो नारायण की दबंगई पर बड़ा खुलासा, वह पहले भी मारपीट कर चुका है ।

उपभोक्ता पर जानलेवा हमले के बाद बिजली विभाग में हड़कंप, JE पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई।

गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिनहट डिवीजन के सेक्टर-05 पावर हाउस का मामला।

अवर अभियंता उपभोक्ताओं को जान कर दौड़ते हैं। जिससे उपभोक्ता परेशान होकर अपने आप कहने पर मजबूर हो जाए। कि भैया जो लेना हो ले लो पर हमारा काम जल्दी कर दो।

और कई उपभोक्ता कुछ नहीं देते है, और अपने काम के लिए आए दिन कहते है, तो ये इसी तरह गुंडागर्दी पर उतर आते हैं।

अब देखना यह है कि बिजली विभाग अवर अभियंता और बाकी सारे स्टाफ पर क्या कार्यवाही करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button