काशी विश्वनाथ में एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी ने यूपी पुलिस के दारोगा के साथ अभद्रता और गाली गालौच की

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
वाराणसी: मंदिर तैनात अन्य पुलिस अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह दारोगा की जान बची। घटना रंगभरी एकादशी के दिन की है, पर इसका वीडियो अब बाहर आया है।
दरअसल काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात एक सीनियर पीसीएस अफ़सर हैं, अपने साथी एसडीएम के साथ मंदिर में जा रहे थे. भीड़ ज्यादा होने की वजह से जनसा थाने के दारोगा हरिशंकर दुबे की मंदिर सुरक्षा में ड्यूटी लगी थी।
दारोगा जी पीसीएस साहब को ना पहचानने की भूल कर बैठे। फिर क्या था, पीसीएस अफ़सर आगबबूला हो गये “शुद्ध देशी विशेषणों” से दरोगा जी को नवाजने लगे। “साले हमको नहीं पहचाने”। आग में घी डालने चेले भी कूद पड़े।
इसके बाद दारोगा जी की कमरे में ले जाकर भी लानत मलामत की गयी कि पूरी बटालियन को आना पड़ा उनके रेसक्यू के लिए।
काशी के पुलिस कमिश्नर साहब को अपनी कुर्सी प्यारी है इसलिए फोर्स का Morale हाई करने के बजाय पूरे मामले पर लीपापोती कर ददी गयी, लेकिन तीसरी आँख ने सबकुछ कैप्चर कर लिया।
अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।