निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद ने अयोध्या में निकाली संवैधानिक अधिकार यात्रा

रिपोर्ट: अमित कुमार
अयोध्या: निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने अयोध्या में अपनी संवैधानिक अधिकार यात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा सर्किट हाउस से शुरू हुई, जिसमें संजय निषाद बुलेट बाइक से यात्रा पर निकले। हालांकि, इस दौरान उन्होंने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया क्योंकि न तो उन्होंने हेलमेट पहना था और न ही उनके साथियों ने हेलमेट पहना था।
संजय निषाद ने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में इस यात्रा की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य निषाद समुदाय के मतदाताओं को एकजुट करना और उन्हें संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर संजय निषाद ने कहा, “पिछली सरकारों ने निषाद समुदाय के अधिकारों को संविधान से छीन लिया था। 1994 में बेईमानों ने हमें ओबीसी में डाल दिया था और हमें हमारी पहचान से वंचित कर दिया था।” उन्होंने यह भी कहा कि 31 दिसंबर 2016 को जारी हुई अधिसूचना से अब मल्लाह समुदाय पिछड़ी जाति का हिस्सा नहीं रहेगा और निषाद समुदाय अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा, जैसे कि अपर कास्ट ने 10% आरक्षण और महिलाओं ने 33% आरक्षण लिया है।
संजय निषाद ने यह भी बताया कि उनकी संवैधानिक अधिकार यात्रा सहारनपुर से सोनभद्र तक जाएगी और अब तक 55 जिलों में यात्रा पूरी हो चुकी है। इस यात्रा के दौरान 200 निषाद बाहुल्य इलाकों में 40 हजार से एक लाख निषाद समुदाय के लोग एकजुट हो चुके हैं।