पाकिस्तान में यात्री ट्रेन हाईजैक, 120 यात्री बंधक- 6 सैन्य अधिकारी मारे गए- कई यात्री घायल

- रिपोर्ट: ज्ञानेश वर्मा
क्वेटा (पाकिस्तान): पाकिस्तान में बलूचिस्तान के बोलून में बलोच लिबरेशन आर्मी के लोगों ने क्वेटा से पेशावर जा रही यात्री ट्रेन ‘जाफर एक्सप्रेस’ को हाईजैक कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार कुछ सैन्य अधिकारियों व आईएसआई के कुछ एजेंटों सहित करीब 120 यात्रियों को बंधक बना लिया गया है। पाक सरकार की ओर यात्रियों को छुड़ाए जाने के लिए हवाई कार्रवाई (हमला) किए जाने का प्रयास किए जाने पर बलोच लिबरेशन आर्मी के लोगों ने ट्रेन में मौजूद छह सैनिक अधिकारियों को मार दिया है और धमकी दी है कि यदि फिर हमले का प्रयास किया गया तो हम सभी यात्रियों को मार देंगे। यह भी खबर आ रही है कुछ यात्री भी घायल हैं। बलोच लिबरेशन आर्मी के लोगों ने रेलवे ट्रैक को भी विस्फोट से उड़ा दिया है। लिबरेशन आर्मी की मांगे क्या है, ये अभी सामने नहीं आया है। हाईजैक की गई 9 डिब्बो वाली ये ट्रेन बोलून में खड़ी है। घायल ट्रेन चालक लिबरेशन आर्मी के कब्जे में है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक हुए 16 घंटे से अधिक हो चुका है. लेकिन पाकिस्तानी सेना अभी तक बलूच विद्रोहियों के कब्जे से ट्रेन को छुड़ा नहीं पाई है. वहां बोलान की पहाड़ियों के पास पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है. पाक सुरक्षा बलों ने अब तक 16 आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं बलूच विद्रोहियों ने 30 से अधिक सैनिकों को मारने का दावा किया है. इसके साथ ही ट्रेन से अब तक 104 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जाफर एक्सप्रेस (Pakistan Train Hijack) ट्रेन क्योटा से पेशावर जा रही थी. इसे बलोच विद्रोहियों ने गुडालार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाके में एक सुरंग के अंदर रोक लिया. आतंकियों के कब्जे के बाद इलाके में भारी गोलीबारी और धमाकों की आवाजें आने लगी. इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. हमले को लेकर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने एक बयान भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि बोलान में जाफर एक्सप्रेस पर सवार 214 पाकिस्तानी अभी भी उनके कब्जे में है.
30 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा भी किया है. इतना ही नहीं विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सरकार को बंदियों की अदला-बदली के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. बलूच विद्रोहियों के हमले में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर की भी मौत हो चुकी है. पाक मीडिया के अनुसार, रेलवे अधिकारी ने बताया है कि इस ट्रेन के इकॉनमी क्लास में 235 यात्री, लोअर एसी में 41, एसी बिजनेस क्लास में 24 और एसी स्लीपर में 6 यात्री सवार थे. इससे पहले बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 80 यात्रियों को पहले ही बचा लिया था, जिनमें 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे थे।