यूपी सरकार ने होली पर उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर दिये

वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द
लखनऊ।
योगी सरकार ने होली के त्योहार पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का तोहफा दिया। इसके लिए तीन अरब रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
बीते साल दीवाली पर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इसे पूरा करते हुए सिलेंडर वितरित किए थे। अब होली के पर्व पर भी रिफिल सिलेंडर दिया जाएगा। प्रदेश में उज्जवला योजना की 1.85 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जो इसका लाभ ले सकते हैं।
पावन होली पर्व के पूर्व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी नें आज लखनऊ में डीबीटी के माध्यम से ₹1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कर ‘उज्ज्वला उपहार’ प्रदान किया।
इस अवसर पर पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को नि:शुल्क सिलेंडर रिफिल के सापेक्ष सब्सिडी का चेक भी वितरित किया।
इस अवसर पर प्रदेश वासियों को होली के त्योहार की शुभकामनाएं भी दी।