उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
अफसरों की बार-बार दिल्ली दौड से खफा सीएम, अनुमति के बिना प्रदेश से बाहर न जाने की दी चेतावनी

लखनऊ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के बहाने बार बार दिल्ली जाने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जाहिर की है।
सीएम ने सभी अधिकारियों को सक्षम स्तर से अनुमति लेकर ही प्रदेश से बाहर जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा दिल्ली में मीटिंग के मुद्दों की भी समय समय पर समीक्षा किये जाने के निर्देश दिए।
सीएम सोमवार को मंत्रियों के साथ सभी विभागों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कौन अधिकारी किस मीटिंग के लिए दिल्ली जा रहा है इसकी जानकारी उन्हें भी भेजी जाए।
सीएम योगी ने बैठक में सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में प्रवास करने और प्रदेश के अर्थव्यवस्था और विकास योजनाओं को रफ्तार देने की दिशा में प्रयास करने की भी सलाह दी।