बीकापुर विधायक ने एक खडंजा सहित आधा दर्जन इंटर लाकिंग संपर्क मार्ग का किया लोकार्पण

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
अयोध्या:
सोहावल विकास, खंड क्षेत्र की पांच ग्रामसभा की आधा दर्जन से अधिक इंटर लाकिग सडको का बीकापुर विधायक, अमित सिंह चौहान ने लोकार्पण किया। ब्लाक, प्रमुख अनिल कुमार प्रियदर्शी प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान की अगुवाई मे बरई खुर्द स्थित बाबा गोरईया देव मंदिर से रूदौली क्षेत्र कुरमियान का पुरवा संपर्क मार्ग तक खडंजा राम नगर निवासी राम सागर के घर से मुख्य मार्ग तक बरई कला निवासी अनिल मिश्रा के घर से राजेश सिंह के खेत तक मुस्तफाबाद बडागांव निवासी राम प्रकाश गुप्ता के घर से ट्रांसफार्मर तक एवं सीबार, इब्राहिम पुर’ विसौली की विकास, खंड क्षेत्र पंचायत से बनाई गयी इंटर लाकिंग सडको का समारोह पूर्वक, लोकार्पण करते हुए विधायक ने कहा बताया कि सरकार की गांवो के सर्वागीण विकास की योजना के तहत विकास, खंड जिला पंचायत से लेकर विधायक, निधि के खर्च कर विकास, का, काम किरने का, बीडा उठाया हुआ है। गरीबी रेखा मे रहने वालो को मुफ्त राशन बीमारी के इलाज मे खर्च हो या हर घर जल योजना का काम डबल इंजन की सरकार मे वगैर भेदभाव के सभी को उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यक्रम के संचालक मणिकांत मिश्रा ने मां भवानी के स्थान का सौंद्रियकरण तथा राम चंदर शुकला के घर से अमरेश तिवारी के घर तक इंटर लाकिग सडक बनाए जाने की मांग की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह फौजी,भीषम मिश्र,ओम प्रकाश तिवारी, जगराम यादव,राजेश सेन, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश कुमार,केदार नाथ पांडेय दिलीप मिश्र, अमरेश सिंह,पिंटू तिवारी, राजा सिंह चौहान, सरदार बहादुर सिंह, सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।