अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
सीतापुर पत्रकार हत्याकांड के विरोध में लखनऊ के पत्रकारों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट ‘
लखनऊ:
बख्शी का तालाब, लखनऊ के पत्रकारों ने सीतापुर के महोली में हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बख्शी का तालाब पुलिस को सौंपा।
पत्रकारों की प्रमुख मांगें:
📌 मृतक पत्रकार के परिजनों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए।
📌 स्वर्गीय राघवेंद्र बाजपेई की पत्नी को सरकारी नौकरी मिले।
📌 हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए।
गौरतलब है कि सीतापुर जिले के महोली में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे पत्रकार जगत में आक्रोश फैल गया है। लखनऊ के पत्रकारों ने इस नृशंस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है।