इंडिया की जीत पर जश्न, लेकिन हजरतगंज पुलिस रही मुस्तैद

- वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनंद
लखनऊ।
इंडिया की जीत के बाद हजरतगंज चौराहे पर क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन जश्न के बीच भी हजरतगंज पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाने में पीछे नहीं रही। पुलिस की सतर्कता के चलते इलाके में ट्रैफिक जाम नहीं लगा और किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई।
एक तरफ एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल तो दूसरी तरफ इंस्पेक्टर विक्रम सिंह पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते नजर आए। पुलिस ने न केवल जश्न को शांतिपूर्वक संचालित किया, बल्कि भीड़ के बीच से एम्बुलेंस को सुचारू रूप से पास कराया, जिससे मरीजों को कोई असुविधा न हो।
पब्लिक ने भी दिया पुलिस का साथ
जश्न मनाने वाली जनता ने भी पुलिस का पूरा सहयोग किया, जिससे न केवल माहौल खुशनुमा बना रहा, बल्कि कानून व्यवस्था भी बनी रही। हजरतगंज पुलिस की समझदारी और तत्परता से जश्न में किसी प्रकार की कोई खलल नहीं पड़ी और सभी ने इंडिया की ऐतिहासिक जीत का आनंद उठाया।