अध्यात्मताज़ा खबरेंभारत

पैदल आस्यां ओ सांवरिया थारी खाटू नगरी फाल्‍गुनी गीत गाते-नाचते खाटूश्‍याम पहुंच रहे श्रद्धालु

  • वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द

लखनऊ।
श्याम भक्त पारंपरिक पोशाकों के साथ श्याम ध्वजा को लहराते हुए दिख रहे थे रथ पर सवार श्याम बाबा की शोभा यात्रा, गुलाल और भजनों पर नाचते गाते ध्वजा लहरते हुए एक साथ चलते हुए पूरा वातावरण को श्याम भक्तिमय का श्याम परिवार द्वारा आयोजित श्याम ध्वजा यात्रा में देखते ही बन रहा था।

श्याम परिवार लखनऊ के महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार पच्चीस सौ से अधिक भक्तों ने श्याम ध्वज उठाकर श्याम ध्वजा यात्रा में सम्मिलित हुए। श्याम ध्वजा सुबह 9 बजे नाका चौराहा स्थित मन्दिर में निशान ध्वजा की पूजन में श्याम परिवार के सदस्यगण के साथ उत्तर विधानसभा विधायक डॉ नीरज बोरा पत्नी बिन्दु बोरा में उपस्थित रहें यात्रा आदर्श धर्मकांटे के पास आर्यनगर ऐशबाग रोड होकर फतेहगंज, श्रीराम रोड, कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौराहा होते हुए अपराह्न 2 बजे श्याम मंदिर बीरबल साहनी मार्ग पर संपन्न हुई।

भजन गायक पवन मिश्र ने श्याम बाबा एवं अन्य देवी-देवताओं के एक से बढ़कर एक भजन सुनकर भक्तगण झूमने लगे इन भजनों में एक कीज्यो केसरी के लाल मेरा छोटा सा काम, आ गया दर पर तेरे सुनवाई हो जाए, मेरे सिर पर तेरा हाथ रहे खाटू वाले तूं सदा साथ रहे, आएगा वो आएगा नीले चढ़ के आएगा, बाबा थारी मोर छड़ी लहराई रे, मेरा हाथ पकड़ ले रे मन मेरा घबराए सहित एक के बाद एक भजन ‘ओ दर्जी सिल दे निशान माने खाटू जाना है’, ‘आओ सांवरिया सरकार’, ‘मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरे’, ‘झाड़ू दे दे श्याम नहीं तो जाटनी मर जाओगी’, ‘होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम के मंदिर में’ आदि एक से बढ़कर एक श्याम बाबा के भजन भक्तों को सुनाये गये।

पचास से अधिक जगहों पर हुआ भव्य स्वागत।

पूरे मार्ग में जगह-जगह पचास से अधिक व्यापारी, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी श्याम भक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा । जहां एक ओर व्यापारी पानी, लड्डू, बिस्कुट, नमकीन का पैकेट विद्युत कर रहे थे वहीं सामाजिक संस्थाएं भक्तों पर पुष्प वर्षा कर रहे थे।

लखनऊ के कोने-कोने से पहुंचे भक्‍त।

फाल्गुनी खाटू श्याम ध्वजा यात्रा और होली का रंग श्याम भक्तों पर चढ़ने लगा है बाबा श्याम के भक्त, पैदल आस्यां ओ सांवरिया थारी खाटू नगरी… जैसे फाल्गुनी गीत गाते चल रहे हैं बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई, “हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे” जयघोष करते हुए बाबा की एक झलक पाने को बेताब दिख रहा था।

यात्रा को भव्य बनाने में कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, सुधीर गर्ग, अनुराग साहू, शिव सिंघानिया, प्रदीप बंसल, विकास अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, ऋषि कपूर, वीरेंद्र अग्रवाल, सुधीश अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, शिवम दुबे आदि श्याम भक्त अपनी सेवा में लगे हुए दिख रहे थे।

11 मार्च को फाल्गुनोत्सव सांवरिये का होगा कार्यक्रम।

महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि 11 मार्च सायं 7 बजे से फाल्गुनोत्सव सांवरिये कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा जिसमें सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक कलकत्ता गुरुप्रीत सिंह, रानी कौर तथा श्याम बाबा की लीलाओं पर आधारित नृत्य नाटिका कलकत्ता से कविता शर्मा व भास्कर ग्रुप द्वारा आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button