लखनऊ में थाना समाधान दिवस के अवसर पर तीन थानों में जनसुनवाई का आयोजन किया गया

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
लखनऊ: लखनऊ में थाना समाधान दिवस के अवसर पर तीन थानों में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने का प्रयास किया।
बंथरा थाने में एसीपी विकास कुमार पांडे ने जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान थाना प्रभारी राम सिंह और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। बंथरा थाने में एक राजस्व संबंधी शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें श्रीमती संतोष कुमारी ने एमजी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स द्वारा खरीदे गए प्लॉट पर कब्जा न देने की शिकायत की। एसीपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए हल्का लेखपाल अमरीश पांडे को निर्देश दिए कि प्लॉट का कब्जा दिलवाया जाए।
बिजनौर थाने में भी एक राजस्व संबंधी मामला सामने आया, जिसमें श्री कृष्ण मोहन रस्तोगी, आलमबाग निवासी ने अपने प्लॉट को लेकर भाइयों के बीच विवाद की शिकायत दर्ज कराई।
सरोजनी नगर थाने में थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति की मौजूदगी में एक और राजस्व संबंधी शिकायत आई, जिसमें आवेदक अपनी भूमि पर मेड बंदी करना चाहता था, लेकिन विपक्षी उसका विरोध कर रहे थे। थाना प्रभारी ने इस मामले को नगर निगम और हल्का राजस्व लेखपाल को अवगत करा दिया।
तीनों थानों में राजस्व विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मिलकर जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया।