नव विवाहिता डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक नव विवाहिता डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुराल में मौत हो गई। 2 मार्च को शादी के बंधन में बंधी अजीता सिंह की मौत को लेकर परिजनों ने संदेह जताया है। इस मामले में मृतक की सास और ननद पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
मृतक अजीता सिंह बीएएमएस डॉक्टर थी और लखनऊ के हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर में प्रैक्टिस करती थी। जबकि उसका पति कारोबारी है। दोनों के बीच काफी लंबे समय से प्रेम संबंध थे और इसी आधार पर 2 मार्च को उनकी शादी हुई थी।
घटना के मुताबिक, अजीता की सास बाराबंकी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है, और मृतक के परिवार ने बहू की संदिग्ध मौत को लेकर उसकी सास और ननद पर शक जताया है। परिजनों का कहना है कि पहले सास ने बताया कि अजीता की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन बाद में उसी ने गैस गीजर के कारण दम घुटने से मौत होने की बात कही। इसपर लड़की पक्ष के परिवार ने शंका व्यक्त की और आरोप लगाया कि यह घटना किसी अनहोनी का परिणाम हो सकती है।
अजीता की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले, अजीता अपनी चौथी में मायके गई थी, जहां से सास ने उसे ससुराल बुला लिया था। ससुराल वालों के अनुसार, अजीता सुबह बाथरूम में नहाने गई थी, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जब वह देर तक बाहर नहीं आई, तो परिवार ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाया, जिन्होंने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस के मुताबिक, शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल और वीडियोग्राफी के तहत किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।