नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में विपक्ष के सवालों का दिया करारा जवाब

- रिपोर्ट: राजीव आनन्द
लखनऊ: विधानसभा में आज नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने विपक्ष के सवालों का तीखा जवाब दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं की आलोचनाओं का जोरदार पलटवार किया।
मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में लोग बिजली के तारों पर कपड़े सुखाने के लिए मजबूर थे, जो अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। उन्होंने बताया कि सपा सरकार के समय महिलाएं विद्युत तारों में कपड़े टांगकर उन्हें सुखा लिया करती थीं, जबकि अब प्रदेश सरकार ने बिजली कनेक्शन देने में आने वाली सभी रुकावटों को दूर कर दिया है।
इसके अलावा, मंत्री ने विपक्ष के आरोपों का भी जवाब दिया कि सपा सरकार में सफाई कर्मचारियों से काम न कराकर भैंस ढूंढने का कार्य किया जाता था। उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह भी याद रखना चाहिए कि प्रयागराज महाकुंभ की सफाई व्यवस्था को पूरी दुनिया ने सराहा था, लेकिन विपक्ष को यह व्यवस्था नजर नहीं आई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने शहरों में सफाई व्यवस्था को सुधारने और स्वच्छता अभियानों को मजबूत किया है, जिसका विपक्ष को कोई ज्ञान नहीं है। विगत वर्षों में प्रदेश के कई निकायों को स्वच्छता में देशभर में उच्च रैंक प्राप्त हुए हैं।